कटिहार: रेलवे में नौकरी दिलाने को लेकर एक रेल कर्मचारी का पुत्र नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला लड़कनियां निवासी एक युवक से 1.10 लाख रुपये ठग लिए. घटना को लेकर पीडि़त ने कटिहार एसपी को आवेदन दिया था. एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर कटिहार नगर थाना में बिहारी बांसफोड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहारी बांसफोड़ के पिता समरस बांसफोड़ रेलवे विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं.
मुहल्ले के मुकेश कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने को लेकर उससे प्रथम किस्त 1.10 लाख रुपया लिया. उसके बाद मुकेश जब भी बिहारी को नौकरी संबंध में पूछता तो बिहारी उस बात से पल्ला झाड़ लेता. फिर मुकेश उससे अपना दिया रुपया मांगने लगा, तो बिहारी ने उसे रुपया लौटाने से इनकार कर दिया.
इस संदर्भ में मुकेश ने कटिहार एसपी को आवेदन दिया. एसपी के निर्देश पर कटिहार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले क ी जांच कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.