मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर शनिवार देर रात अगलगी की घटना में 16 दुकान जल गये. दमकल के देरी से पहुंचने पर लोगों के आक्रोश का सामना दमकल कर्मियों को करना पड़ा. अग्निपीडि़त दुकानदार पप्पू ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात ग्यारह बजे आग लगी. इसमें लाखों मूल्य की क्षति हुई है.
इस घटना में दुकानदार राजू सिंह, देव प्रताप गुप्ता, बिनोद सिंह, मनोज ठाकुर, गणेश पंडित, पप्पू ठाकुर, सुमन तांती, दिलीप तांती, गोपाल राय, दिलीप पासवान, मुन्ना पासवान, मो फिरोज, बैजनाथ चौधरी, तूफानी ठाकुर, सुमन आदि के दुकान जले हैं. घटना की सूचना पर सांसद तारिक अनवर अग्निपीडि़त दुकानदारों से मिलने पहुंचे. वहीं भाजपा नेता रामशरण सिंह भी अगलगी घटनास्थल पहुंच कर पीडि़त दुकानदारों को सरकारी सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की है.