31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकली जागरूकता रैली

फोटो नं. 2 कैप्सन-यक्ष्मा दिवस पर रैली को हरी झंडी दिखते प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर मंगलवार को जिला यक्ष्मा केंद्र के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आर के पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना […]

फोटो नं. 2 कैप्सन-यक्ष्मा दिवस पर रैली को हरी झंडी दिखते प्रतिनिधि, कटिहार स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर मंगलवार को जिला यक्ष्मा केंद्र के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आर के पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, छात्र-छात्राएं आदि ने राजहाता बिनोदपुर, एमजी रोड, शहीद चौक आदि का भ्रमण किया. रैली के बाद टीबी की रोकथाम विषय पर एएनएम स्कूल सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में डीटीओ डॉ पांडेय ने यक्ष्मा रोग के कारण तथा उसके उपचार के बारे में बताया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पासवान ने कहा कि टीबी रोग का मुफ्त इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में होती है. टीबी मरीजों से नियमित दवा का सेवन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी कोर्स दवा खाने के बाद टीबी रोग से मुक्ति मिल जाती है. इस अवसर पर टीबी एचआइबी सुपरवाइजर राजू कुमार, चंदा देवी, एसटीएलएस संजय कुमार, एसटीएस कोढ़ा रवि कुमार आदि ने विश्व यक्ष्मा दिवस के बारे में बताया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, डीआइओ नवल किशोर प्रसाद, योगेंद्र पाल आदि ने अपना विचार प्रकट किया. कार्यक्रम में क्विज कार्यक्रम के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही दो एमडीआर रोगी पूजा कुमारी व सोनम कुमार को समय पर दवा खाने के लिए पुरस्कृत किया गया. जिले में पांच डॉट प्रोवाइडर को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें