31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सांसद पहुंचेंगे कटिहार

कटिहार. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर अपने पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार आ रहे हैं. जिला प्रवक्ता पंकज तंबाखुवाला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद श्री अनवर कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के […]

कटिहार. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर अपने पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार आ रहे हैं. जिला प्रवक्ता पंकज तंबाखुवाला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद श्री अनवर कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के विभिन्न टोला मुहल्ले का भ्रमण कर रात्रि कटिहार पहुंचेंगे. दूसरे दिन 26 मार्च डंडखोरा के इटवा धार में पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कदवा प्रखंड भोगांव में ईट सोलिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे. उसी दिन दोपहर 12.45 बजे पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. जबकि 27 मार्च को प्राणुपर प्रखंड के माहीनगर में नवनिर्मित कंकीट पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद आजनगर प्रखंड के सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें