फोटो नं. 6 कैप्सन-समाहरणालय गेट पर लगाये गये बैनर प्रतिनिधि, कटिहारबिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान से विकास की भले ही कई बातें कर ली जाये. लेकिन जिले के आला अधिकारी जब तक विकास की बातों को कागजी प्रक्रिया बनाते रहेंगे, तब तक विकास पटल पर नहीं दिखेगी. विकास की जागरूकता फैलाने जाने को लेकर प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले बिहार दिवस के मौके पर सैकड़ों ऐसे बैनर आम लोगों को जागरूक करने के लिए बनाये गये, जिस पर सात-आठ वर्ष पूर्व के ही समाहरणालय की तसवीर दिखायी गयी. समाहरणालय, विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय, कटिहार-पूर्णिया पथ से लेकर राजेंद्र स्टेडियम तक में लगे बैनरों में समाहरणालय भवन की एक ही तसवीर दिखायी गयी, जो लाल तथा उजले रंग से रंगा है, जो समाहरणालय भवन के सात-आठ वर्ष पूर्व की स्थिति को दर्शाता है. नीतीश सरकार आते ही राज्य के समाहरणालय भवनों में रंग को परिवर्तित करते हुए लाल तथा सफेद की जगह नीला तथा सफेद रंग से रंगा-रोहन किया गया. लेकिन बिहार दिवस के मौके पर पुराने समाहरणालय भवन को दर्शाना जिले के विकास की गति को किस स्तर पर उसे मंजिल तक पहुंचायेगा, यह तो भविष्य ही बतायेगा.
बिहार दिवस पर समाहरणालय भवन की लगी पुरानी तसवीर
फोटो नं. 6 कैप्सन-समाहरणालय गेट पर लगाये गये बैनर प्रतिनिधि, कटिहारबिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान से विकास की भले ही कई बातें कर ली जाये. लेकिन जिले के आला अधिकारी जब तक विकास की बातों को कागजी प्रक्रिया बनाते रहेंगे, तब तक विकास पटल पर नहीं दिखेगी. विकास की जागरूकता फैलाने जाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement