23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल की बदहाली का मुद्दा उठाया

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से कटिहार जिला अंतर्गत सदर अस्पताल कटिहार के आइसीयू (इंसेटिव केयर यूनिट) की बदहाली की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि सदर अस्पताल कटिहार में आइसीयू, हृदय एवं किडनी रोग विशेषज्ञों के अभाव के कारण संचालित […]

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा के चालू सत्र में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से कटिहार जिला अंतर्गत सदर अस्पताल कटिहार के आइसीयू (इंसेटिव केयर यूनिट) की बदहाली की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि सदर अस्पताल कटिहार में आइसीयू, हृदय एवं किडनी रोग विशेषज्ञों के अभाव के कारण संचालित नहीं हो पा रहा है. विधायक ने बताया कि सदर अस्पताल का आइसीयू तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने 15 जनवरी 2011 को उद्घाटन किया था और उसमें तीन वेंटिलेटर काफी प्रयास के बाद स्थापित किया गया. लेकिन वो आइसीयू आज सामान्य वार्ड के रूप में प्रयोग हो रहा है. आइसीयू का जो मापदंड है, उस मापदंड के अंतर्गत उसका कार्य नहीं लिया जा रहा है. विधायक ने अविलंब समय सीमा निर्धारित कर आइसीयू को बेहतर ढंग से चलाने की मांग की है. विधायक श्री प्रसाद के प्रश्न को स्वीकारते हुए मंत्री स्वास्थ्य विभाग रामधनी सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल कटिहार में हृदय एवं किडनी रोग विशेषज्ञ पदस्थापित नहीं है. वर्तमान में सामान्य एमबीबीएस चिकित्सक जो आइसीयू से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं कि सेवा आइसीयू में दी जा रही है. मंत्री ने कहा कि वस्तु-स्थिति यह है कि राज्य में सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की काफी कमी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है. उनकी अनुशंसा के उपरांत सभी जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें