प्रतिनिधि,कटिहारअति कुपोषित बच्चों का उपचार कर उसे सामान्य श्रेणी में लाने के लिए जिले के बारसोई में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित की जायेगी. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में 10 बेड वाला पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जायेगा. पोषण पुनर्वास केंद्र संचालन के लिए सभी तरह के जरूरी आधारभूत संरचना की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है. उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पूर्व कटिहार सदर अस्पताल में 20 बेड का एनआरसी से खोला गया. इसका संचालन स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है. अति कुपोषित बच्चों की संख्या को देखते हुए पीएचसी स्तर पर एनआरसी खोलने की मांग लंबे समय से होती आ रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार फिलहाल अनुमंडल स्तर पर एनआरसी का विस्तार करने की योजना बनायी है. ऐसे बच्चे होंगे लाभान्वितबारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में एनआरसी शुरू होने से उसे क्षेत्र के अति कुपोषित बच्चे को लाभ मिलेगा. पांच वर्ष तक के अति कुपोषित बच्चे का उपचार एनआरसी में होगा. एक साथ 10 बच्चे को भरती किया जायेगा. बच्चे के साथ उसकी मां को भी रखने का प्रावधान है. एनआरसी में सभी तरह की सुविधा मुफ्त मिलेगी. जब तक बच्चा स्वास्थ्य व सामान्य नहीं हो जाता है, तब तक उसे एनआरसी में रखा जायेगा.कहते हैं डीपीएमजिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए सभी तरह की औपचारिकता पूरी की जा रही है. एनआरसी के खुलने से उस क्षेत्र के अति कुपोषित बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
खुशखबरी – बारसोई में खुलेगा 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र
प्रतिनिधि,कटिहारअति कुपोषित बच्चों का उपचार कर उसे सामान्य श्रेणी में लाने के लिए जिले के बारसोई में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित की जायेगी. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में 10 बेड वाला पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जायेगा. पोषण पुनर्वास केंद्र संचालन के लिए सभी तरह के जरूरी आधारभूत संरचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement