31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसीसी पुल बनने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत

-तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल, आवागमन में होगी सुविधाफोटो नं. 31 कैप्सन-पुल का चल रहा निर्माण कार्य.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के एनएच-81 उच्च पथ से कजरा टोला की ओर जाने वाले सड़क पर तीन करोड़ तीन लाख पचास हजार की लागत से आरसीसी पुल व पहुंच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा तीव्र […]

-तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल, आवागमन में होगी सुविधाफोटो नं. 31 कैप्सन-पुल का चल रहा निर्माण कार्य.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के एनएच-81 उच्च पथ से कजरा टोला की ओर जाने वाले सड़क पर तीन करोड़ तीन लाख पचास हजार की लागत से आरसीसी पुल व पहुंच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा तीव्र गति से निर्माण किया जा रहा है. इसकी लंबाई 58.62 मीटर की होगी. थ्री स्पेन वाली में 20 पायल का मनिहारी ग्रामीण कार्य प्रमंडल के द्वारा पांच वर्ष तक में देखरेख में किया जायेगा. वहीं पीएमजीएसवाइ के सहायक अभियंता बिंदू रजक ने बताया कि टी-02 कजरा पुल एवं पहुंच पथ का संवेदक मुकेश कुमार द्वारा 19 जनवरी 16 तक में पूर्ण करा लिया जायेगा. वहीं इस पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण होने से कजरा टोला हरसुवा, तेलियावाद, चमड़पाड़ा, दिघोंच, धरहन, डगरा, मोहरमपुर, मझेली गांव के हजारों ग्रामीणों को प्राणपुर रोड स्टेशन आने-जाने में काफी सुविधा प्राप्त होगी. इस मौके पर साइड प्रभारी प्रकाश कुमार यादव के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें