31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूरी : बीडीओ

प्रतिनिधि, कदवापंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आगामी 20 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस आशय की जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने दी. विदित हो कि प्रखंड के कुल पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए चुनाव होना निर्धारित है. […]

प्रतिनिधि, कदवापंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आगामी 20 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस आशय की जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने दी. विदित हो कि प्रखंड के कुल पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए चुनाव होना निर्धारित है. इसके लिए कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें क्रमश: मधाईपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी, बिझाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी, धनगामा पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी, उनासो पचगाछी पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी एवं सागरथ पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं, जिसके लिए आगामी 20 मार्च को मतदान होगा. इसके लिए कुल 12 बूथ बनाये गये हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि 20 मार्च को होने वाले चुनाव एवं 21 मार्च को होनेवाले मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्री सौरभ ने कहा कि 20 मार्च को मतदान के दिन शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके, इसके लिए छह दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य आगामी 21 मार्च को प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में अवस्थित एक सभागार को बनाये वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें