आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांगफोटो नं. 38 कैप्सन – लाश के पास विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई थाना के ढट्ठा गांव में दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गये पंच सदस्य नजरूल हक पिता स्व अब्दुल रज्जाक पर दूसरे पक्ष द्वारा हमला कर घायल दिया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि उक्त गांव के नौशाद पिता स्व ग्यासुद्दीन एवं दूसरे पक्ष के सतीहा, सलीम आदि द्वारा भूमि विवाद हुआ था, जिसे सुलझाने को लेकर गांव में ही सरपंच एवं पंच सदस्य तथा ग्रामीणों के बीच बैठक 13 फरवरी को हुई थी. बैठक में ही दूसरे पक्ष के मो सलीम द्वारा पंच अध्यक्ष पर नुकीली बांस से सर एवं कनपट्टी पर वार कर घायल कर दिया गया था. जिसका इलाज बारसोई अनुमंडल अस्पताल डॉ अरुण कुमार तथा पूर्णिया में चल रहा था. इलाज के दौरान पंच सदस्य मो नजरूल हक की पूर्णिया में सोमवार की दोपहर मौत हो गयी. मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. जदयू नेता मो अशरफ, मो मुश्ताक, पंसस मो इरफान एवं ग्रामीणों ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
घायल पंच का इलाज के दौरान मौत
आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांगफोटो नं. 38 कैप्सन – लाश के पास विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई थाना के ढट्ठा गांव में दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गये पंच सदस्य नजरूल हक पिता स्व अब्दुल रज्जाक पर दूसरे पक्ष द्वारा हमला कर घायल दिया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement