Advertisement
अब सरकार को भी है बेटी की शादी की चिंता
कटिहार: देश में बेटियों की घटती संख्या से चिंतित सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. कन्या भ्रूण हत्या से बेटियों की संख्या में कमी आयी है. इसे ठीक करने के लिए सरकार बेटी बचाओ अभियान (जागरूकता अभियान ) सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर चला रही है. वहीं भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि […]
कटिहार: देश में बेटियों की घटती संख्या से चिंतित सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. कन्या भ्रूण हत्या से बेटियों की संख्या में कमी आयी है. इसे ठीक करने के लिए सरकार बेटी बचाओ अभियान (जागरूकता अभियान ) सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर चला रही है. वहीं भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता योजना शुरू की है. इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाकघर व राष्ट्रीयकृत बैंक को एजेंसी बनाया गया है. सुकन्या समृद्धि खाता योजना (एसएसए) के तहत जन्म से 10 वर्ष तक की लड़की को जोड़ने का प्रावधान है.
आयकर में मिलेगी छूट: खाताधारी को आयकर अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत छूट भी मिलेगी. कोई व्यक्ति अपने 10 वर्ष तक की लड़की का खाता इस योजना के तहत खोल सकते हैं. 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं. इससे आयकर में छूट भी मिलेगी.
कहते हैं पोस्ट मास्टर: स्थानीय प्रधान डाकघर को पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि लड़की की सुरक्षा व शिक्षा के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता योजना की शुरुआत की गयी है. इसमें जमा राशि पर सर्वाधिक 9.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. लड़की के खाते में जितनी अधिक राशि जमा होगी, उतना अधिक लाभ मिलेगा. कटिहार जिले के प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघर में आसानी से खाता खोला जा रहा है.
योजना की खास बातें
इस योजना की शुरुआत फरवरी 2015 में हुई है. योजना के तहत जन्म से 10 वर्ष तक की लड़की का खाता 1000 रुपये से खुलेगा. जबकि खाता का संचालन 14 वर्षो तक किया जाना जरूरी है. एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये खाता में जमा करना जरूरी है. अगर कोई लड़की इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह 14 वर्ष तक जमा करती है, तो जब उस बच्ची की उम्र 21 साल होगी, तब करीब छह लाख से अधिक की राशि उसके खाते से उसे मिलेगी. हालांकि 18 साल उम्र होने पर वह कुल जमा का आधी राशि शिक्षा आदि के लिए निकासी कर सकती है. योजना के तहत न्यूनतम एक हजार एवं अधिकतम 1.5 लाख रुपया लड़की अपने खाते में जमा करा सकती है. एक हजार रुपया प्रति माह जमा करने पर 14 वर्ष में 168000 रुपया जमा होता है. यह राशि खाताधारी लड़की की 21 वर्ष उम्र होने पर ही निकलेगी. खाताधारी लड़की को 21 साल बाद करीब छह लाख रुपये प्राप्त होगा.
ऐसे खुलेगा खाता
इस योजना के तहत डाकघर-उप डाकघर व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलेगा. खाता न्यूनतम 1000 रुपये से खुलेगा. खाता खोलने के लिए संबंधित लड़की का जन्म प्रमाण पत्र व उसके माता-पिता या अभिभावक का फोटो पहचान पत्र की अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ जमा करना होगा. कटिहार जिले के सभी उप डाकघर व प्रधान डाकघर में आसानी से खोला जा सकता है. यह योजना पूरी तरह भारत सरकार का है. लड़की की सुरक्षा व शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी है. 14 वर्ष तक करना होगा खाता का संचालन: खाता खुलने के बाद उसका संचालन 14 वर्ष तक नियमित रूप से करना होगा. प्रत्येक जमा राशि पर 9.1 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा. सफलतापूर्वक 14 वर्ष तक खाता संचालन करने के बाद खाताधारी को राशि जमा नहीं करना है. लेकिन उसके जमा राशि पर 21 साल तक ब्याज मिलता रहेगा. 21 साल बाद लड़की को ब्याज सहित कुल राशि मिल जायेगा. अगर लड़की को पढ़ाई के समय राशि की जरूरत होगी तो 18 साल उम्र होने पर वह जमा राशि से आधी की निकासी कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement