फोटो नं. 35 कैप्सन-धरना पर बैठे डाक कर्मी प्रतिनिधि, बरारी, प्रखंड के ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मांगों के समर्थन में डाक घर गुरुबाजार के समक्ष धरना पर बैठ गये हैं. अखिल भारतीय डाक सेवक पूर्णिया प्रमंडल कटिहार शाखा की ओर से डाकघर गुरुबाजार के एसओ के अंतर्गत 19 ब्रांच ऑफिस के सभी डाककर्मी हड़ताल पर बैठ गये हैं. हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों में मड़वा के पटेल कुमार सिंह, जहांगीर आलम, जरलाही के मनोज कुमार सिंह, आयुष कुमार, भंडारतल के उपेंद्र प्रताप सिंह, काढ़ागोला घाट के डाकसेवक मंटू कुमार चौरसिया, विशनपुर के मो कौशर आलम, डुम्मर के शनवारा खातून, जहांगीर आलम, रौनिया के विनय कुमार, शशिभूषण, समदा के राजकुमार पासवान, बकिया के रामप्रवेश यादव, विशनपुर के सुरेश मोहन गोस्वामी, मरघीया के रफीक आलम सहित ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना पर बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों का विभागीयकरण किया जाय, सभी विभागीय सुविधा दी जाय, सेवा शर्तों की संरचना न्यायिक समिति का गठन कर किया जाय, डाक विभाग के को-कॉपरेशन प्रस्ताव टास्क फोर्स को रोका जाय सहित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण डाक सेवकों को बैठ जाने से प्रखंड के डाकघर में आम जनता को दी जानेवाली सुविधाओं एवं डाक विभाग की सेवा में बाधाएं उत्पन्न हो गयी है. जिससे ग्रामीणों को ससमय कार्य का निष्पादन नहीं हो पा रहा है.
BREAKING NEWS
मांगों के समर्थन में डाक कर्मी बैठे धरना पर
फोटो नं. 35 कैप्सन-धरना पर बैठे डाक कर्मी प्रतिनिधि, बरारी, प्रखंड के ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मांगों के समर्थन में डाक घर गुरुबाजार के समक्ष धरना पर बैठ गये हैं. अखिल भारतीय डाक सेवक पूर्णिया प्रमंडल कटिहार शाखा की ओर से डाकघर गुरुबाजार के एसओ के अंतर्गत 19 ब्रांच ऑफिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement