कटिहार, मंगलवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना का वह पत्र अधिवक्ता संघ कटिहार को प्राप्त हो गया, जिसका विगत दो महीने संघ के चुनावी दिग्गजों को इंतजार था. नियमों में कई संशोधनों की जानकारी देने वाले इस पत्र के प्राप्त होते ही चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
उक्त संदर्भ में संघ के सचिव महानन्द यादव ने बताया कि बिहार स्टेट बार काउंसिल ने मॉडल रूल्स फॉर बार काउंसिल में चुनावी प्रक्रिया एवं उसमें योग्यता संबंधी कई नियमों को संशोधित किया गया है. नये संशोधित नियम के अनुसार प्रत्येक दो वर्षो के उपरांत होनेवाले आम चुनाव को पंद्रह अप्रैल के पूर्व अनिवार्य रूप से कराने होंगे. हमेशा की तरह सबसे अधिक मतभेद होनेवाले वोटर लिस्ट और चुनाव पदाधिकारियों की अधिकारिता को लेकर थी. जिसे नये नियम में जोड़ कर संशोधन किया गया है. श्री यादव ने बताया कि नये संशोधित नियम के अनुसार सामान्य सभा में चुनाव के लिए एक रिटर्निग ऑफिसर एवं तीन सदस्यीय कमेटी के नामों की घोषणा की जायेगी.
रिटर्निग ऑफिसर संघ के सचिव के सहयोग से संघ के अधिवक्ता सदस्यों के नाम वाली पंजी के अनुरूप मतदाता सूची तैयार करेंगे. तैयार मतदाता सूची पर आपत्ति के लिए सात दिनों का समय दिया जायेगा. आपत्ति आवेदन प्राप्त होने पर उक्त तीन सदस्यीय समिति के द्वारा ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का निर्णय लिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि संघ के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने की अनुभवों की समय-सीमा में संशोधित किया गया है.
अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम अनुभव सीमा 20 वर्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए 10 वर्ष एवं अन्य ऑफिस बियर्स के पदों के लिए न्यूनतम अनुभव सीमा सात वर्ष निर्धारित की गयी है. वहीं कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए अब पांच वर्ष की अनुभव सीमा होगी. उन्होंने बताया कि नये निर्देश के आलोक में संघ के चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से नयी चुनावी प्रक्रिया के लिए आगामी 23 मार्च को सामान्य सभा बुलायी गयी है. इस संशोधन के खास बात यह है कि नये संशोधित नियम में स्पष्ट किया गया है कि ऑडिटर, विजिलेंस कमेटी के सदस्य तथा लाइब्रेरी कमिटी के सदस्य संघ के कार्यकारिणी समिति के सदस्य नहीं होंगे. दूसरी ओर नये अनुभव सीमा को लेकर पूर्व के कई उम्मीदवारों को अपने ऐच्छिक पद पर लड़ने की चाह को बदलना पड़ेगा. वहीं एकल पद पर लड़ने वाले कई उम्मीदवारों ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी के अन्य पद पर चुनाव लड़ने की खबर से राहत महसूस कर रहे हैं.