23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरंडी नदी पर बनी बांध पर कटाव से किसानों में दहशत

फोटो नं. 30 कैप्सन-बरांडी नदी पर बने बांध पर कटाव की स्थिति प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के बरंडी नदी पर बनी दक्षिण बांध में भारी कटाव के कारण क्षेत्र के किसानों में दहशत समा गया है. बांध के कटने से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो सकती है. समय रहते अगर कटाव पर रोक […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-बरांडी नदी पर बने बांध पर कटाव की स्थिति प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के बरंडी नदी पर बनी दक्षिण बांध में भारी कटाव के कारण क्षेत्र के किसानों में दहशत समा गया है. बांध के कटने से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो सकती है. समय रहते अगर कटाव पर रोक नहीं लगाया गया तो काफी नुकसान हो सकता है. हालांकि प्रशासन की ओर से कटाव को रोकने के लिए बोरे में रेत भर कर लगाया जा रहा है. लेकिन, क्षेत्र के किसानों का कहना है कि रेत भरी बोरे से यह कटाव नहीं रूक सकता. जब तक बांध के दोनों भाग में बोल्डर नहीं लगाया जाय. क्योंकि पानी का कटाव इसी बांध पर पड़ रहा है. अगर बांध कटाव के कारण टूट जाता है तो बरंडी नदी का मुंह घूम कर इसी बांध की ओर हो जायेगा. कहते हैं लोगशालेहपुर के मो शाकीर, मो भुट्टू, मो यासीन, राजेंद्र राम, मो कुद्दुस, राजेश रजक, मो एहतसाम, सुरेन राम, मो सफीद का कहना है कि बरंडी नदी के दक्षिण बांध में भारी कटाव हो रहा है. कटाव के कारण हमलोग काफी डरे सहमे हुए हैं. अगर बांध कट कर टूट जाता है तो हमलोगों का मक्का, गेहूं का फसल बरबाद हो जायेगा. साथ ही दलहन की खेती भी चौपट हो जायेगा. प्रशासन के ओर से जो रेत भरा बोरा किनारे-किनारे डाल रहे हैं, वह काफी नहीं है. यह कटाव को रोक नहीं सकता है. जब तक बांध के दोनों किनारे बोल्डर नहीं डाला जाय, कटाव नहीं रुक सकता है. कहते हैं पदाधिकारीअंचल पदाधिकारी संजय कुमार सजन ने बताया कि बांध में तेजी से कटाव को देखते हुए तत्काल सिंचाई प्रबंधन विभाग से कटाव रोकने के लिए रेत भरी बालू लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें