19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स की वसूली को असंवैधानिक बताया

कटिहार . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक बैठक कर नगर निगम द्वारा बिना भूमि का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण कराये टैक्स की वसूली असंवैधानिक बताया है. इसके लिए न्यायविदों की एक कमिटी बना कर जमीन का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण कराने की मांग की है. क्योंकि जिन वार्डों का विकास एवं निगम द्वारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी […]

कटिहार . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक बैठक कर नगर निगम द्वारा बिना भूमि का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण कराये टैक्स की वसूली असंवैधानिक बताया है. इसके लिए न्यायविदों की एक कमिटी बना कर जमीन का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण कराने की मांग की है. क्योंकि जिन वार्डों का विकास एवं निगम द्वारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती है, वैसे वार्ड इस प्रावधान से आर्थिक बोझ उठाने के लिए मजबूर न किये जायें. बैठक में पार्टी नेता प्रदेश महासचिव संजय सिंह, प्रदेश सचिव फिरोज अहमद कुरैशी, जिला मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता शंकर सिंह, भुवन अग्रवाल, राम नरेश सिंह सहित प्रेम चंद्र साहू, कुर्बान अली, वीरेंद्र चौधरी, सईदूर रहमान, बहादुर यादव, अमित साह, संतोष कुमार यादव, संतोष कुमार, नवीन खंडेलिया, विश्वनाथ दूबे, राजेश सिंह, किशोर कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद थे. बैठक द्वारा यह भी तय किया गया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मांग पत्र सौंपा जायेगा. साथ-साथ नगर निगम के विरुद्ध व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें