इस घटना का जब गेटमैन श्यामल दत्ता ने विरोध किया तो उन लड़कों ने उसकी भी पिटाई कर दी. कॉलेज के प्राचार्य ने भी इसकी पुष्टि की है. इस संबंध में डॉ सदफ ने बताया कि उनकी जूनियर डॉ तबस्सुम हिना से कहासुनी हुई थी. उस दौरान डॉ हिना ने धमकी दी थी.
Advertisement
कटिहार: महिला चिकित्सक से छेड़खानी, की मारपीट
कटिहार: शहर के महर्षि मेंहीं होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को करीब 11.30 बजे अज्ञात युवकों ने कैंपस में घुस कर ओपीडी में कार्य कर रही डॉ सदफ फातिमा से छेड़खानी व मारपीट की. इस घटना का जब गेटमैन श्यामल दत्ता ने विरोध किया तो उन लड़कों ने उसकी भी पिटाई कर दी. […]
कटिहार: शहर के महर्षि मेंहीं होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को करीब 11.30 बजे अज्ञात युवकों ने कैंपस में घुस कर ओपीडी में कार्य कर रही डॉ सदफ फातिमा से छेड़खानी व मारपीट की.
प्राचार्य ने नगर थाना में दिया आवेदन : कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जीसी मेहता ने बताया कि अज्ञात लड़कों ने कैंपस में घुस कर डॉ सदफ से मारपीट की है, लेकिन यहां कुछ ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं, जो रैगिंग की तरफ भी इशारा करते हैं. मामले में प्राचार्य ने लिखित आवेदन नगर थाना में दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने पहुंची, जहां उक्त महिला चिकित्सक व प्राचार्य से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद ही इस घटना का रहस्य से परदा उठ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement