22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में दी गयी जानकारी

फोटो 37 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, फलका, प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में सुधार व कल्याणकारी तथा विकास के लिए प्रतिनिधियों वे पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष नाजीर हुसैन, प्रमुख सुषमा देवी ने संयुक्त रूप […]

फोटो 37 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, फलका, प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में सुधार व कल्याणकारी तथा विकास के लिए प्रतिनिधियों वे पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष नाजीर हुसैन, प्रमुख सुषमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. जब कि इस मौके पर जिला परिषद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अबरार आलम, बीडीओ छाया कुमारी, सीओ संजय कुमार सजन उपस्थित थे. कार्यशाला में पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को बताया कि पिछड़े अल्पसंख्यक बहुल व्यक्तियों के कौशल विकास व शिक्षा, आवास व अल्पसंख्यक समुदाययों के समाजिक आर्थिक भूत सुविधाएं के मानदंडों में सुधार पर बल दिया गया. एमएसडीपी योजना में अल्पसंख्यक कौशल प्रशिक्षण सहित कई योजनाओं को प्राथमिकता देने की जानकारी दी. इसके अलावा अल्पसंख्यकों के जीवन में सुधार, गांवों में रौशनी सहित अन्य सुविधाएं देने की बात कही गयी. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयासेग अधिनियम 1992 के तहत मुसिलम, सिख, ईसाई, बोध एवं पारसी के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख मो अम्मान, कल्याण पदाधिकारी संतोष पांडेय, मुखिया किरण पटेल, मुखिया मधु देवी, रिजवाना खातून, सावित्री देवी, बब्लू पासवान सहित सभी बैंक कर्मी व पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें