आग की लपटें इतनी भयानक रही कि इससे पीड़ित के घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया व इसी क्रम में दो बकरियों व दो बैल की झुलसने से मौत हो गयी. पीड़ित के अनुसार वह विगत गुरुवार को नीज स्थल में कच्चे मकान के बगल में पक्का मकान बनाने के लिए नींव दे रहा था, तो उसी समय उसके चाचा (मतीउर रहमान) ने उस जमीन पर अपनी दावेदारी जताते हुए पीड़ित को घर बनाने से रोका तथा अपने साथियों संग मिल कर उसकी पिटाई भी की व ऐसा न करने पर उसके मकान को आग लगा देने की धमकी दी थी व जब पीड़ित ने घर बनाने का कार्य जारी रखा तो अपनी धमकी को निभाते हुए अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया.
घटना पर संज्ञान लेते हुए आबादपुर थाना एएसआइ परमानंद सिंह ने कांड संख्या 07/2015 धारा 436, 427, 34 के तहत मामला को दर्ज कर लिया है. अभियुक्तों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना से पीड़ित परिवार सदमे में हैं.