31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला इकाई की बैठक आयोजित

कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई की बैठक पानी टंकी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी. इसका संबोधन एवं संचालन विश्वविद्यालय संगठन मंत्री सुग्रीव ने की. उन्होंने कहा कि लगातार नौ वर्षों तक एक ही दल की बिहार में सरकार रही है किंतु कोई स्पष्ट शिक्षा नीति नहीं है. इसके कारण 8145 […]

कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई की बैठक पानी टंकी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी. इसका संबोधन एवं संचालन विश्वविद्यालय संगठन मंत्री सुग्रीव ने की. उन्होंने कहा कि लगातार नौ वर्षों तक एक ही दल की बिहार में सरकार रही है किंतु कोई स्पष्ट शिक्षा नीति नहीं है. इसके कारण 8145 प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. 90 प्रतिशत स्कूलों को अपना भवन नहीं है. शिक्षा क्षेत्र में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसके खिलाफ विद्यार्थी परिषद 50 हजार छात्रों को साथ लेकर विधानसभा को घेरने की योजना बनायी है. इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि बीसीए, बीबीए, एमबीए एवं एमसीए जैसे नये कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों से मनमाना शुल्क वसूला जाता है. वहीं इसके लिए पाठ्यक्रमों, शिक्षकों एवं आधारभूत संरचना का अभाव है. जबकि संयोजक गौतम अभिषेक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर मंत्री अनिष सिंह, नगर महामंत्री चंदन, कोषाध्यक्ष वसंत कुमार, कार्यालय मंत्री अतुल, ग्रतिक एवं श्रवण कुमार सहित सचिव मंडल के सदस्य गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें