28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कटिहार/ कोढ़ा : बीते 21 अप्रैल को कोढ़ा प्रखंड के शिशिया गांव में महादलित महिला बिजली देवी उर्फ बबीता देवी (45) की हत्या तेजाब डाल कर कर दी गयी थी. कोढ़ा थाना कांड संख्या 70/13 के मुख्य अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ रवींद्र सिंह तथा उसके सहयोगी लिपी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया घटना […]

कटिहार/ कोढ़ा : बीते 21 अप्रैल को कोढ़ा प्रखंड के शिशिया गांव में महादलित महिला बिजली देवी उर्फ बबीता देवी (45) की हत्या तेजाब डाल कर कर दी गयी थी. कोढ़ा थाना कांड संख्या 70/13 के मुख्य अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ रवींद्र सिंह तथा उसके सहयोगी लिपी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

घटना पर से पर्दा उठाते हुए एसपी असगर इमाम ने संवाददाताओं को बताया कि मृत महिला का दूसरा विवाह मुन्ना सिंह से हुआ था. शादी होने के बाद दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आ गयी थी. जिसका असर यह हुआ कि अभियुक्त द्वारा महिला को तेजाब डालकर मार दिया गया.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त को कस्टडी में लेकर दवाब बनाया गया तो उन्होंने इस हत्याकांड में संलिप्ता होने की बात कही तथा बताया कि उक्त महिला की हत्या कर के बिना सिर के शव को कोढ़ा प्रखंड के शिशिया चपई गांव बहियार के मकई खेत में गाड़ दिया है तथा सिर को वहीं मखाना लगे तालाब में फेंक दिया है.

श्री इमाम ने बताया कि मृत महिला के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा कटे हुए सिर की तालाश में कार्रवाई की जा रही है. वहीं फलका थाना कांड संख्या 86/2013 के आरोपी क्रमश: निर्मल साह बरेटा कटिहार, आलोक यादव, बजराहा धमदाहा, लकरा यादव, बजराजा धमदाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी असगर इमाम ने बताया कि फलका निवासी रोहिण मंडल की 10 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के साथ तीनों अभियुक्तों ने दुष्कर्म किया था.

घटना की जानकारी उक्त लड़की के भाई ने परिवार वालों को दी थी. जिसके निशानदेही के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्म के बाद पीड़ित लड़की की हालत गंभीर हो गयी थी. जिसे पूर्णिया में भरती कराया गया था. स्थिति बिगड़ते देख वहां के डॉक्टरों ने पीड़ित लड़की को केएमसीएच रेफर कर दिया था. जहां एक सप्ताह इलाज चलने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें