रीना की मां डोमनी के बयान के अनुसार सोमवार की रात पति सोनू व सास- ससुर ने मिलकर रीना को जहर खिला दिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रीना के माता-पिता ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां पीड़िता ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना की बाबत मां डोमनी ने पति सोनू चौधरी, ससुर बिक्रम चौधरी व सास के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया. घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष केएन सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र की एक नंबर कॉलोनी में सोमवार की रात दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को लेकर विवाहिता की मां के बयान पर नगर थाना पुलिस ने स्थानीय थाना में दहेज उत्पीड़न में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
कटिहार: नगर थाना क्षेत्र की एक नंबर कॉलोनी में सोमवार की रात दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को लेकर विवाहिता की मां के बयान पर नगर थाना पुलिस ने स्थानीय थाना में दहेज उत्पीड़न में हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पति फरार है.
जानकारी के अनुसार रीना पति सोनू चौधरी एक वर्ष पूर्व घर से भाग कर घरवालों की इच्छा के विरुद्ध शादी रचायी थी. लड़का व लड़की पड़ोस में ही रहते थे, जिस कारण दोनों के परिवार वालों को झुकना पड़ा. अंतत: विवाह को स्वीकृति दी गयी. रीना अपनी ससुराल में अपने पति सहित ससुराल वालों के साथ रहने लगी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. उसके पश्चात रीना से दहेज की मांग करते हुए पति, ससुर बिक्रम चौधरी व सास प्रताड़ित करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement