31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जले ट्रांसफारमर को ले मार्ग जाम

आबादपुर: बारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत के काजी टोला चौक के बसंतपुर गांव व कुम्हार टोली स्थित तीनों ट्रांसफारमर लगभग एक वर्ष से जला पड़ा है. विद्युत उपभोक्ताओं के बार-बार विद्युत कार्यालय में खराब ट्रांसफारमर के बदलने के लिए गुहार लगाने के बावजूद ट्रांसफारमर नहीं बदलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को आक्रोशित होकर काजी […]

आबादपुर: बारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत के काजी टोला चौक के बसंतपुर गांव व कुम्हार टोली स्थित तीनों ट्रांसफारमर लगभग एक वर्ष से जला पड़ा है. विद्युत उपभोक्ताओं के बार-बार विद्युत कार्यालय में खराब ट्रांसफारमर के बदलने के लिए गुहार लगाने के बावजूद ट्रांसफारमर नहीं बदलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को आक्रोशित होकर काजी टोला चौक स्थित मेन सड़क को घंटों जाम कर दिया. लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चक्का जाम कार्यक्रम को पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इसमें तीनों ट्रांसफारमरों से संबंधित सैकड़ों उपभोक्ताओं व ग्रामीण ने बिजली संकट के प्रति अपना आवाज बुलंद किया. जले ट्रांसफारमर से संबंधित बिजली समस्या पर बोलते हुए श्री आलम ने कहा कि बिहार सरकार यह दावा करती है कि जले ट्रांसफारमर को शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदल दिये जायेंगे, पर एक साल बीत जाने के बाद भी इन ट्रांसफारमरों का ना बदला जाना इन क्षेत्रों के लोगों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है. जिससे यहां के लोग काफी त्रस्त हैं तथा लाचारी वश इन्होंने इस तरह का उग्र प्रदर्शन किया है.

वहीं सैकड़ों उपभोक्ताओं के अनुसार विद्युत कार्यालय से उनसे ट्रांसफारमर बदलने के नाम पर मोटी रकम मांगी जा रही है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बारसोई सीओ विजय कुमार सिन्हा ने तत्काल प्रदर्शन स्थल का रुख किया एवं पूर्व विधायक संग विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी. ट्रांसफारमर बदलने का आश्वासन दिया. क्षेत्र को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व विधायक के साथ-साथ काजी रेजा, काजी जुबेर आलम, मो अंजार आलम, मो मंजूर आलम, काजी शहनवाज, काजी जाहीद, काजी जाकिर, काजी नसीम, काजी नियाज, हीरा, मो मनोवर, अशरार टेलर, सलाउद्दीन, डॉ कैशर, मो शोएब, काजी राकिद, मो अकबर आदि लोगों ने अविलंब जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें