23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में लाखों उपकरण बना कूड़ा

कटिहार: शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कई तरह की व्यवस्था की गयी है. इसी व्यवस्था के तहत निगम प्रशासन द्वारा डस्टबीन की खरीद वर्षो पूर्व की गयी थी. नगर निगम कार्यालय के समीप खरीदा गया डस्टबीन वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है. निगम प्रशासन सूत्रों के अनुसार यह […]

कटिहार: शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कई तरह की व्यवस्था की गयी है. इसी व्यवस्था के तहत निगम प्रशासन द्वारा डस्टबीन की खरीद वर्षो पूर्व की गयी थी. नगर निगम कार्यालय के समीप खरीदा गया डस्टबीन वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है.

निगम प्रशासन सूत्रों के अनुसार यह डस्टबीन वार्ड व सार्वजनिक स्थानों पर रखने के लिए खरीदा गया था. मुहल्ला के लोग डस्टबीन का उपयोग कर शहर को साफ -सुथरा रखेंगे, लेकिन डस्टबीन की खरीद बेकार साबित हो रहा है. नतीजतन, शहर का सौंदर्य खराब हो रहा है. शहर में जगह-जगह कचरों का ढेर लगा हुअ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

निगम परिसर में बेकार पड़ा है डस्टबीन
निगम परिसर में डस्टबीन वर्षो से बगैर उपयोग के बेकार पड़ा हुआ है. जबकि निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डो में उसकी जरूरत है. अगर यह डस्टबीन मुहल्ला व वार्डो में रख दिया जाय, तो मुहल्ला के लोग उसका इस्तेमाल कर अपने आसपास साफ -सुथरा रख सकता. लेकिन लोगों की यह उम्मीद अब तक पूरी नहीं हुई. डस्टबीन सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
कई मुहल्ला व बाजार में रोज जमा होती है कचरा
शहर के कई ऐसे मुहल्ले व बाजार हैं, जहां हर दिन कचरों का अंबार लग जाता है. फलपट्टी, सब्जी मंडी, न्यू मार्केट रोड, बड़ा बाजार सहित अन्य जगहों पर कचरा व गंदगी रोज जमा हो जाता है. हालांकि निगम प्रशासन द्वारा अपने एजेंसी के माध्यम से उसकी साफ -सफाई भी रोज करायी जाती है. अगर डस्टबीन का उपयोग इन स्थानों पर किया जाय, तो सड़कों पर कचरों का अंबार लगना कम हो जायेगा.
कहते हैं मेयर
इस संबंध में निगम के मेयर विजय सिंह ने कहा कि डस्टबीन की उपयोगिता को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है. जल्दी ही इसका समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें