बारसोई: अनुमंडल क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड के हाट बारोल मध्य विद्यालय के समीप स्वराज ट्रैक्टर का नि:शुल्क सर्विस कम डिलिवरी कैंप का आयोजन किया गया. आयोजन नेशनल सेल्स एजेंसी बारसोई की ओर से किया गया था. एजेंसी के संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य किसानों को उनके गांव में ट्रैक्टर की नि:शुल्क सर्विसिंग का लाभ देना है.
वहीं स्वराज ट्रैक्टर की गाडि़यों के चेकअप एवं सर्विसिंग करना है. जिससे किसानों को अपनी गाड़ी की सर्विसिंग के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता न पड़े. उन्होंने बताया कि स्वराज के 20 ट्रैक्टर की सर्विसिंग एवं पांच ट्रैक्टर की डिलिवरी दी गयी, जो कि इस ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार हुआ है. कैंप में मुख्य रूप से संचालक मृत्युंजय कुमार, मनीष सिंह, संतोष कुमार, संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे.