मनिहारी. गंगा तट पर महारूद्र यज्ञ के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञस्थल पर भगवान शिव सहित दर्जनों देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
यज्ञ में लगातार हवन किये जा रहे हैं. यज्ञ स्थल में हरेराम संकीर्तन का भी आयोजन हो रहा है. जो छह फरवरी तक लगातार चलेगा. हरेराम संकीर्तन में बाहर से आये कलाकार देवी-देवता का रूप धारण कर संकीर्तन कर रहे हैं. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यज्ञ को सफल बनाने के लिए कमेटी अध्यक्ष सहदेव यादव, सचिव प्रमोद झा, मेला प्रभारी अधिवक्ता जयप्रकाश मंडल, दीपक देव, संरक्षक अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, मुकेश यादव, सुशील यादव, काजल मित्रा, पप्पू पासवान, जयप्रकाश पासवान, अनुज पासवान, कोषाध्यक्ष मनोज भारती, बंटी श्रीवास्तव, अरुण यादव, गुड्डू यादव, पंकज यादव, पुरुषोत्तम यादव, प्रकाश यादव, सौरभ सिंह, यश सिंह, सुनील साह, सुनील सिंह, अंगद ठाकुर, दुष्यंत चौधरी आदि जुटे हुए हैं.