प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकटिया में मध्यान भोजन बच्चों को नहीं दिये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिकटिया आदिवासी बाहुल्य है. चावल एवं राशि उपलब्ध रहने के कारण के बावजूद मंगलवार को मध्यान भोजन नहीं बनाया गया. इस तरह से महीनों में कई दिन मध्यान भोजन बच्चों को नहीं दिया जाता है. प्रधानाध्यापिका विनिता सिन्हा ने बताया कि चावल व राशि है. छात्र-छात्रा की उपस्थित कम होने की वजह से मध्यान भोजन नहीं बनाया गया है. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापिका कौशल्या देवी, शिक्षक मो कमरूल व विवेक कुमार उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुणी टोला में 402 नामांकित छात्र-छात्रा में सिर्फ सात केजी चावल का मध्यान भोजन बनाया गया. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि खेती को लेकर छात्र-छात्रा की उपस्थिति में कमी आयी है. इधर विद्यालय के पठन-पाठन एवं मध्यान भोजन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्र-छात्रा की उपस्थिति में कमी आयेगी तो कार्रवाई की जायेगी.
एमडीएम बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश
प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकटिया में मध्यान भोजन बच्चों को नहीं दिये जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिकटिया आदिवासी बाहुल्य है. चावल एवं राशि उपलब्ध रहने के कारण के बावजूद मंगलवार को मध्यान भोजन नहीं बनाया गया. इस तरह से महीनों में कई दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement