31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस विश्वकर्मा ने सब जज प्रथम का कार्यभार संभाला

कटिहार. उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में सोमवार को शशिधर विश्वकर्मा ने व्यवहार न्यायालय कटिहार में अवर न्यायाधीश प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया. जानकारी के अनुसार अवर न्यायाधीश प्रथम का पद पिछले दस-ग्यारह महीने से रिक्त था. फलस्वरूप सैकड़ों की संख्या में टाइटल सूट एडमिशन के […]

कटिहार. उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में सोमवार को शशिधर विश्वकर्मा ने व्यवहार न्यायालय कटिहार में अवर न्यायाधीश प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया. जानकारी के अनुसार अवर न्यायाधीश प्रथम का पद पिछले दस-ग्यारह महीने से रिक्त था. फलस्वरूप सैकड़ों की संख्या में टाइटल सूट एडमिशन के बिंदु पर यूं ही लंबित थे. उच्च न्यायालय के जारी अधिसूचना में व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित वरीय न्यायिक पदाधिकारी को ही अवर न्यायाधीश प्रथम का कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया था. फलस्वरूप श्री विश्वकर्मा ने यह कार्यभार सौंपा है. ज्ञात हो कि श्री विश्वकर्मा अवर न्यायाधीश तृतीय के पद पर इसी व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित थे. श्री विश्वकर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव भी होंगे. सब जज प्रथम के कार्यभार संभालने पर अधिवक्ता संघ के सचिव महानंद यादव ने उच्च न्यायालय प्रशासन को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से अधिवक्ता संघ की ओर से सब जज प्रथम सहित रिक्त न्यायालयों में न्यायिक पदाधिकारियों की पदस्थापना की मांग की जा रही थी. इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें