31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन में लापरवाही करने वाले नपेंगे: एसडीओ

फलका : प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ विनोद कुमार ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मध्याह्न् भोजन में लापरवाही करने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने प्रखंड के सभी को–ऑडिनेटर व प्रधानाध्यापक को […]

फलका : प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ विनोद कुमार ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मध्याह्न् भोजन में लापरवाही करने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने प्रखंड के सभी कोऑडिनेटर प्रधानाध्यापक को एमडीएम पोषाहार को रखरखाव बच्चों में गुणवत्तापूर्ण भोजन स्वच्छतापूर्ण वातावरण में परोसने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शुभ नारायण कुमार को विद्यालय जाकर मध्याह्न् भोजन के गुणवत्ता की जांच करने का भी आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि प्रखंड में शिक्षक नियोजन के संबंधित किसी प्रकार का रिपोर्ट नहीं आने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह को चारों पंचायतों के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगने को कहा. उन्होंने मधेली पंचायत के चार शिक्षकों को सितम्बर 2011 से मानदेय भुगतान नहीं देने पर मुखिया बीइओ से इससे संबंधित कागाजातों की जांच की. इस बाबत एसडीओ ने मुखिया द्वारा शिक्षकों को मानदेय भुगतान पर रोक लगाने को संदेहास्पद बताया है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके अलावा प्रखंड में लगे जनता दरबार में दो दर्जन मामले को निष्पादन किया. प्रखंड स्थित सरकारी तालाब को सरकारी सोशल पार्क सौन्दर्यींकरण के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश मनरेगा पदाधिकारी सतीश कुमार को दिया.

उन्होंने आरटीपीएस, प्रखंड अंचल में दाखिलखारीज विकास कार्यो की समीक्षा किया. साथ ही आपूर्ति विभाग का भी गहन समीक्षा किये. समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, सीओ संजय कुमार , मनरेगा पदाधिकारी सतीश कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डा एनके सिंह, थाना अध्यक्ष संजय दास, सीआइ रंजन कुमार उपाध्याय, पर्यवेक्षिक संध्या झा, अमृता सिंह, नविदिता कुमारी, सुबीया प्रवीण, कामनी कौशल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें