कटिहार, गुरुवार को आयोजित डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. डीएम प्रकाश कुमार के अनुपस्थिति में डीडीसी राधेश्याम ने लोगों के फरियाद को सुना.
डीएम के जनता दरबार में सर्वाधिक जमीनी विवाद के मामले की शिकायत लोगों ने की इसके अतिरिक्त, बीपीएल कार्ड नहीं मिलने को लेकर रौतारा के मासोमात मीना देवी ने आवेदन दिया, पद घ वर्ष 1999 से 2000 के पैनल से बचे उम्मीदवार अनुसेवकों की नियुक्ति करने के संबंध में अरविंद कुमार यादव, मधूसूदन राय, उदय पासवान, पीतांबर पासवान, किशोर कुमार सिन्हा, मुन्ना मिश्रा, सुरेश रजक, गनौरी रविदास, राजु प्रसाद दास अशोक कुमार पासवान सहित अन्य लोगों ने डीडीसी राधेश्याम साह को आवेदन दिया.
उपरोक्त आवेदन को लेकर साक्षात्कार कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी को डीडीसी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गुरूवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से तकरीबन छह दर्जन से भी अधिक लोगों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया.