19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में लगायी गयी समाचार पत्रों की प्रदर्शनी

कटिहार : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ केबी झा कॉलेज में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन के अवसर पर केबी झा महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो प्रभुनारायण लाल दास ने समाचार पत्रों में कोसी – पूर्णिया प्रमंडल की झांकी विषय पत्र लगभग पांच सौ से अधिक समाचारों की कटिंग की प्रदर्शनी लगायी. अधिकतर समाचार प्रभात […]

कटिहार : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ केबी झा कॉलेज में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन के अवसर पर केबी झा महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो प्रभुनारायण लाल दास ने समाचार पत्रों में कोसीपूर्णिया प्रमंडल की झांकी विषय पत्र लगभग पांच सौ से अधिक समाचारों की कटिंग की प्रदर्शनी लगायी. अधिकतर समाचार प्रभात खबर की थी.

ज्ञात हो की भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का परिक्षेत्र यही दोनों प्रमंडल है. अत: इसी दोनों प्रमंडलों की आकर्षक झांकी लगायी गयी. इसमें बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा, कटिहार में गुरुनानकदेव तथा गुरुतेग बहादुर का आगमन, मनिहारी का हजरत जीतन शाह का पीर मजार, गोगाबिल झील, आजमनगर का गोरखनाथ धाम, सौरियाभारीडीह का इतिहास, डंडखोरा का इतिहास, कुरसेलासेमापुर की ऐतिहासिक धरोहर, पूर्णिया की पूरणदेवी, बनमनखी में भक्त प्रहलाद, तीसरी कसम फिल्म प्रयुक्त बैलगाड़ी, अररियाकिशनगंज की सूर्य सभ्यता, फारबिसगंज का इतिहास, किशनगंज का खगड़ा मेला, हरगौरी मंदिर, सहरसा के भारतीमंडन, राजकमल, उग्र तारा मंदिर, मत्स्यगंधा, मधेपुरा का सिंहेश्वर स्थान, बांस बोरिंग के अविष्कारक, विशु राउत मंदिर, सुपौल की हरदी की दुर्गा, बरूआड़ी का दश महाविद्या मंदिर सहित फणीश्वरनाथ रेणु, अनुप, बनफूल, सुधांशु आदि साहित्यकारों पर समाचारों की प्रदर्शनी लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें