फोटो नं. 34 कैप्सन – समस्या सुनते एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में बुधवार को जनता दरबार लगा कर लोगों के समस्या को सुना. एसडीओ के जनता दरबार में मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. अमदाबाद के लखनपुर निवासी सुपन मंडल ने भू-मापी कराने को लेकर आवेदन दिया है. गोपालपुर निवासी जयदेव दास ने निजी जमीन पर दूसरे के द्वारा अतिक्रमित भूमि पर नया काम पर रोक लगाने की मांग की है. पानीकमला निवासी मीरा देवी पति सतीश ठाकुर ने जनता दरबार में दिये आवेदन में बताया है कि मेरी जमीन पर इंदिरा आवास का मकान विपक्षी चंदन ठाकुर सहित उनके पुत्र बनाने से रोक रहे हैं. उन्होंने इंदिरा आवास का मकान बनाने के लिए एसडीओ से गुहार लगायी है. दिलारपुर निवासी योगी शर्मा ने अपनी निजी जमीन पर दूसरे के द्वारा चापाकल का गंदा पानी व कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि फेकनी देवी, शिवदानी शर्मा, लालू शर्मा आदि मेरी जमीन पर गंगा पानी फेंकते हैं. ईदगाह पटनी बौलिया निवासी बीबी जयनब पिता स्व सुलेमान ने अपने पांचों भाई पर जाली पंचनामा बना कर भूमि नामांतरण कराने को लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से सीओ को उचित कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की है. नीमा सुढ़ीटोला निवासी कृष्णा तुरी ने महादलित परिवार को बासगीत परचा दिलवाने की मांग की है. बाघमारा निवासी सुभाष यादव ने अपने व भाई नारायण यादव के नाम बासगीत परचा बनाने को लेकर एसडीओ को आवेदन दिया है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने जनता दरबार में सभी फरियादियों की समस्या सुनकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने लगाया जनता दरबार
फोटो नं. 34 कैप्सन – समस्या सुनते एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में बुधवार को जनता दरबार लगा कर लोगों के समस्या को सुना. एसडीओ के जनता दरबार में मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. अमदाबाद के लखनपुर निवासी सुपन मंडल ने भू-मापी कराने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement