कटिहार: जिले के बारसोई एवं मनिहारी अनुमंडल में आने वाले भविष्य में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के संभावित स्थापना को लेकर मंगलवार को दिन भर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं में चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, यह खबर दोपहर बाद अचानक जोर पकड़ ली एवं कानों-कान फैलने लगी कि उच्च न्यायालय ने बारसोई एवं मनिहारी अनुमंडल में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के गठन और उसके प्रारंभिक तौर पर शुरुआत के लिए स्थलीय निरीक्षण का आदेश दिया है.
जिस पर भविष्य में न्यायालय के कार्य की शुरुआत की जानी है. जानकारी के अनुसार बारसोई अनुमंडल के बारसोई, आजमनगर, कदवा, कचना ओपी, बलिया बेलौन, सुधानी, सालमारी ओपी को मिला कर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के क्षेत्र होंगे. जबकि मनिहारी न्यायिक अनुमंडल में मनसाही, मनिहारी एवं अमदाबाद के क्षेत्रों को जोड़े जाने की खबर है.
अधिवक्ताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा बारसोई अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के संभावित स्थापना को लेकर रही. सूत्रों के अनुसार व्यवहार न्यायालय कटिहार में ज्यादातर मुकदमें बारसोई अनुमंडल के ही दर्ज किये जाते हैं. इस सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता है. यदि भविष्य में बारसोई अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना होती है तो व्यवहार न्यायालय कटिहार के दर्जनों अधिवक्ता जो बारसोई एवं मनिहारी क्षेत्रों से अपना संबंध रखते हो, अपने-अपने प्रैक्टिस के लिए वहां सिफ्ट कर जायेंगे.