31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना के कुरूम हाट, महानंदा तटबंध से अंतरराज्यीय गिरोह का दो अपराधियों की गिफ्तारी पर लोगों ने पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है. कांग्रेस नेता मो मसूद आलम ने कहा कि अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को बलिया बेलौन पुलिस ने विफल किया है. हरनाथपुर के […]

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना के कुरूम हाट, महानंदा तटबंध से अंतरराज्यीय गिरोह का दो अपराधियों की गिफ्तारी पर लोगों ने पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है. कांग्रेस नेता मो मसूद आलम ने कहा कि अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को बलिया बेलौन पुलिस ने विफल किया है. हरनाथपुर के मो शाहिद हुसैन ने कहा कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती में पकड़े गये अपराधी की पहचान अंतरराज्यीय गिरोह से होने पर क्षेत्र में भय का माहौल है. इसके लिए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की मांग किया. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कदवा मो एकबाल हुसैन ने कहा कि इस क्षेत्र में अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय होने से लोग भयभीत हैं. इस गिरफ्तारी से लोगों को राहत मिली है. रिजवानपुर के शाकीर हुसैन ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गया है. पकड़े गये अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. मधाईपुर के आफाक अख्तर, निस्ता के अनजार आलम, बेनी जलालपुर के मो नाहीद आलम, भौनगर के सैयद सज्जाद हुसैन, शिकारपुर के मो वसीम अख्तर, चंदहर के महमूद आलम, मुनतसीर अहमद, अशरफ हुसैन, आम आदमी पार्टी के डॉ एमआर हक आदि ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें