बरारी . बरारी प्रखंड के बीएसएनएल कार्यालय गुरुबाजार की स्थिति खराब होने से यहां के उपभोक्ता आक्रोशित हो गये हैं और बीएसएनएल कार्यालय का घेराव करने की स्थितियां बन रही है. बीएसएनएल एक्सचेंज गुरुबाजार के उपभोक्ताओं के द्वारा शिकायत करने के बावजूद बीएसएनएल सहायक अभियंता सहित बीएसएनएल कर्मी उपभोक्ताओं की परेशानी को दर किनार करते हुए परेशानी का सबब बने हुए हैं.
बरारी प्रखंड क्षेत्रों में गुरुबाजार में अवस्थित बीएसएनएल का टावर आये दिन उपभोक्ताओं को अपनी सेवा देने में असमर्थता दिखायी देता है. यहां के कर्मी इसे ऊर्जा देने में निष्क्रिय साबित हो रहे हैं.
जिसके कारण सैकड़ों बीएसएनएल उपभोक्ताओं को टावर की गड़बड़ी के कारण अन्य कंपनी के सेवा लेने को मजबूर किया जा रहा है. उपभोक्ता विश्वजीत भारती, नागेंद्र चौरसिया, एन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, महेश सिंह, मदन अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमरजीत सिंह, रिंकू कुमार, दयानंद मंडल, रीता देवी, चंपा देवी, रिंकी कुमारी सहित बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने गुरुबाजार में अवस्थित बीएसएनएल कार्यालय की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उपभोक्ताओं के लिए समुचित व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
उपभोक्ताओं कहते हैं कि प्रखंड मुख्यालय बरारी थाना सहित सरकारी कार्यालय भी बीएसएनएल खराब रहने के कारण आम जनता को भी परेशानी हो रही है. जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो जन समुदाय के साथ बीएसएनएल कार्यालय गुरुबाजार के घेराव किया जायेगा.