कटिहार: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देश में बढ़ते आतंकी घटनाओं को लेकर आरपीएफ कमांडेट व एसआरपी के निर्देश पर शनिवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर छापेमारी अभियान चलाया.
इस क्रम में कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों राजधानी, नार्थ इस्ट, अवध असम, महानंदा, सीमांचल सहित अन्य ट्रेनों की जांच की. आरपीएफ इंचार्ज अशोक कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.