बरारी. दक्षिण भंडारतल पंचायत के मुखिया के निधन के बाद उपमुखिया को पंचायत का प्रभार नहीं दिये जाने से विकास कार्य बाधित हो गया है. दक्षिण भंडारतल पंचायत की ग्रामीण जनता को छोटे-बड़े कामों के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार से पूछने पर कि पंचायत का प्रभार अब तक आपको क्यों नहीं मिला ने बताया कि मुखिया के निधन के उपरांत आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर बीडीओ को दिया गया है.
इस पर पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अनुशंसा की गयी है, जो प्रक्रिया में है. पंचायत का विकास कार्य मुखिया का प्रभार नहीं मिलने के कारण योजनाओं एवं विकास कार्य ठंडा पड़ गया है.