बलिया बेलौन. पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी एवं पूर्व विधायक शाजिया इल्मी के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को इसका लाभ मिलेगा.
भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व का परिणाम है कि भाजपा में एक से एक सम्मानित व्यक्ति सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
इसके साथ ही कहा कि भाजपा की छवि तेजी से बदली है. जहां पहले एक जाति धर्म विशेष पर पकड़ थी. वहीं इस पार्टी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग भी जुड़ रहे हैं. उन्होंने किरण बेदी एवं शाजिया इल्मी के भाजपा में आने पर बधाई दी है. इस अवसर पर अबूल हयात, डॉ शमीम, मो जाहिद, जमील अख्तर आदि उपस्थित थे.