31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी : गंगा पर बनेगा 2.5 किमी लंबा ब्रिज

देवघर/कटिहार: संताल परगना में केंद्र सरकार ने तीन एनएच और मनिहारी-साहिबगंज में गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण की योजना का तोहफा दिया था. अब इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में केंद्र सरकार गंभीर है. साहिबगंज गंगा ब्रिज एनएच-133 बी के नाम से जाना जायेगा. ब्रिज निर्माण नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा […]

देवघर/कटिहार: संताल परगना में केंद्र सरकार ने तीन एनएच और मनिहारी-साहिबगंज में गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण की योजना का तोहफा दिया था. अब इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में केंद्र सरकार गंभीर है. साहिबगंज गंगा ब्रिज एनएच-133 बी के नाम से जाना जायेगा.

ब्रिज निर्माण नेशनल हाइ-वे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इपीसी मोड में बनाया जायेगा. ब्रिज की लंबाई 2.5 किमी होगी, जबकि अप्रोच पथ मिलाकर कुल पांच किमी लंबे ब्रिज का निर्माण होना है. उक्त जानकारी केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय के सचिव विजय चिब्बर ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है. सांसद ने एनएच और गंगा ब्रिज की प्रगति संबंधी जानकारी मंत्रलय से मांगी थी.

रामपुरहाट-डुमरी एनएच 2014-15 के वार्षिक योजना में शामिल

रिपोर्ट के अनुसार एनएच 60 रामपुरहाट(पश्चिम बंगाल) और एनएच-2 डुमरी (झारखंड) के बीच बनने वाली एनएच 114ए होगी. झारखंड में इस एनएच की लंबाई 298 किमी होगी. इसमें से 60 किमी अभी झारखंड सरकार की है जिसे केंद्र सरकार को हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शेष 238 किमी में से 110 किमी इंटरमीडिएट लेन और शेष 128 किमी सड़क टू-लेन होगी. सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है. 185 से 248 किमी के बीच चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का प्रस्ताव 2014-15 के वार्षिक योजना में शामिल किया गया है, इस आशय का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी झारखंड से अपेक्षित है.

एनएच 133 का प्रस्ताव अभी पीडब्ल्यूडी से नहीं मिला

एनएच 133 बिहार के एनएच 80 से शुरू होकर चोपामोड़ झारखंड से गुजरेगी. इस एनएच की लंबाई झारखंड में 139 किमी होगी. जिसमें से 38 किमी इंटरमीडिएट लेन(5.5 मीटर कैरिजवे) और शेष 110 किमी सड़क टू-लेन होगी. इसे भी 2014-15 के वार्षिक योजना में शामिल कर लिया गया है. यह सड़क वाया गोड्डा-साहिबगंज को जोड़ेगी.

मार्च 2015 तक तैयार हो जायेगा डीपीआर

मंत्रलय ने जानकारी दी है कि मार्च 2015 तक मनिहारी-साहिबगंज गंगा नदी ब्रिज का डीपीआर तैयार हो जायेगा. यह ब्रिज झारखंड और बिहार को जोड़ेगा. इस ब्रिज निर्माण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. बिहार में मनिहारी और झारखंड में साहिबगंज को यह ब्रिज जोड़ेगा. डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसे केंद्र सरकार ने नेशनल हाइ-वे घोषित कर दिया है.

बरियारपुर(बिहार)-देवघर एनएच होगा टू-लेन

बिहार के बरियारपुर (मुंगेर जिला) से देवघर तक एनएच 333 का निर्माण होगा. झारखंड के हिस्से में 20 किमी एनएच की सड़क रहेगी. 20 किमी लंबी यह एनएच टू-लेन होगी. रिपोर्ट के मुताबिक उक्त एनएच वाली सड़क की स्थिति अच्छी है. इसके इंप्रूवमेंट का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें