* छह साल से हो रहा था महिला का यौन शोषण
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला निवासी अमित कुमार को उसके ही बहनोई ने सोमवार की देर रात गोली मारकर घायल कर दिया. इसे स्थानीय लोगों व पत्नी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
ओडी प्रभारी चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने गोली निकालने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं निकल पाने की वजह से उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी असगर इमाम, एसडीपीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सफीउल्लाह सहित थाना अध्यक्ष कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचे. एसपी ने घायल अमित की पत्नी से घटना की जानकारी ली. उसके फर्द बयान को रिकार्ड किया. वही पत्नी राधा देवी के फर्द बयान पर सहायक थाना में कांड संख्या 377/13 के तहत तीन लोगों को नामजद करते हुए हत्या का प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
* सलहज से चल रहा था इश्क
कहावत है कि प्यार में प्रेमी किस भी हद तक जा सकता है. एसपी असगर इमाम के सामने घायल अमित की पत्नी ने बयान दिया कि उसका आरोपी दीपक कुमार चौधरी के साथ मैट्रिक के समय से ही चक्कर था. दोनों का मेल जोल काफी बढ़ गया था. 17 जून 2010 को राधा की शादी उसके घर वालों ने खगड़िया निवासी अमित कुमार से तय कर दी. अमित की कटिहार में किराना की दुकान है.
शादी के बाद भी दीपक का उससे मिलना–जुलना जारी रहा. दीपक ने साजिश के तहत अमित की बहन से शादी कर ली. उसके पश्चात हमेशा उस रिश्ते के आड़ में उसके साथ शाररिक संबंध बनाता रहा. हालांकि बाद में इस रिश्ते से तंग आकर अमित की पत्नी ने दीपक के विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एसपी किम के जनता दरबार में आवेदन दिया था.
एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जहां आरोपी दीपक एक माह जेल में रह कर जमानत पर बाहर आया था. 15 दिन पूर्व दीपक ने उसे धमकी दी थी. सोमवार को जब अमित अपनी किराना दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान आरोपी ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी असगर इमाम, एसडीपीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, रंधीर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, सहायक प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष किंग कुंदन, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, वेदानंद कुमार सहित अन्य पुलिस बल केएमसीएच पहुंचे. जहां एसपी ने घायल अमित की पत्नी व अमित के पिता से घटना के संदर्भ में अलग अलग पूछताछ किया.
एसपी के निर्देश पर इस संदर्भ में अमित की पत्नी राधा देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वही सहायक थाना पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी सुदामा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दीपक चौधरी, पप्पु झा उर्फ बुचो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.