कोढ़ा : प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बिहार महादलित विकास मिशन मुख्यमंत्री रेडियो योजना के तहत बहरखाल, बसगढ़ा व फुलवरिया पंचायत के महादलित परिवारों को पहले दिन 1346 रेडियो को वितरण किया गया. कैंप का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह पूर्व महादलित आयोग के अध्यक्ष विश्वनाथ ऋषि ने की. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के रेडियो योजना कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया.
महादलित परिवार के लोग रेडियो पर प्रसारण होने वाले कार्यक्रम को सुनकर लाभान्वित होने की बात कही. महादलित परिवार के बीच रेडियो मिल जाने से शिक्षा का स्तर एवं बौद्धिक विकास होने की बात कही.
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भरगु मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आश्विनी कुमार चौबे, पूर्व प्रमुख मनोज ऋषि, पंचस मो. नयीम उद्दीन, अमित कुमार, अशोक मंडल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.