बरारी. मध्य विद्यालय काढ़ागोला में टैग नया प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला उचला के प्रधानाध्यापक मो इकरामुल द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण बच्चों के बीच नहीं किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बीइओ को बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय जो मध्य विद्यालय काढ़ागोला में चल रहा है के प्रधानाध्यापक इकरामुल विद्यालय का संचालन नहीं कर रहे हैं. मध्याह्न भोजन बंद है. पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं किये हैं.
पिछली बार भी पोशाक की राशि बच्चों को प्राप्त नहीं हुई थी और शिक्षा विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है. बीइओ ने पूछने पर बताया कि नया प्राथमिक विद्यालय की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. इसके प्रधानाध्यापक के द्वारा की गयी अनियमितता की काफी शिकायत मिली है. इस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा.