Advertisement
महिला कॉलेज में तोड़फोड़, हंगामा
कटिहार : महिला कॉलेज में इंटर परीक्षा का फार्म भरने में गुरुवार को घंटों लाइन में खड़ा रहने के दौरान चार छात्राएं बेहोश हो गयीं. इससे आक्रोशित छात्राओं ने जम कर कॉलेज में हंगामा किया व खिड़की के शीशे फोड़ डाले. आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की. बाद […]
कटिहार : महिला कॉलेज में इंटर परीक्षा का फार्म भरने में गुरुवार को घंटों लाइन में खड़ा रहने के दौरान चार छात्राएं बेहोश हो गयीं. इससे आक्रोशित छात्राओं ने जम कर कॉलेज में हंगामा किया व खिड़की के शीशे फोड़ डाले.
आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की. बाद में घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची व छात्राओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
नहीं बनाये गये थे ज्यादा काउंटर
महिला कॉलेज में दूर-दराज की छात्राएं बड़ी तादाद में पढ़ती हैं. इंटर का फॉर्म भरने की प्रक्रिया पिछले पांच जनवरी से चल रही है.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है. ऐसे में समय कम होने की वजह से गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं फार्म भरने पहुंची थी. जितनी तादाद में लड़कियां कॉलेज में फार्म भरने पहुंची थी, उस अनुसार से काउंटर नहीं बनाया गया था.
परिणाम स्वरूम एक साथ चार सौ से अधिक छात्राएं लाइन में फार्म भरने के इंतजार में सुबह से लगी थी. इसी दौरान तबीयत बिगड़ने की वजह से चार छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद छात्राएं भड़क गयी व विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगी.
शिक्षक व कर्मचारी जान बचा कर भागे : कॉलेज प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोई भरोसा नहीं दिये जाने पर छात्राओं का गुस्सा और तेज हो गया.
छात्राओं ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थिति भयावह होते देख कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी वहां से जान बचाकर कर भागे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची व छात्राओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बाद में शाम पांच बजे तक छात्राओं का फॉर्म जमा किया गया.
इधर, सहायक संजय कुमार साह ने बताया कि पांच जनवरी से इंटर का रजिस्टेशन बांटा जा रहा था. फिर छह जनवरी से इंटर का फार्म भरने का काम शुरू हुआ है, जो नौ जनवरी तक भरा जायेगा. इसी बीच बीए पार्ट वन का एडमिट कार्ड वितरण भी शुरू हो गया. इससे छात्राओं की संख्या बढ़ गयी और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उन्होंने बताया कि इंटर में दोनों संकाय से कुल सीट 1024 है. जबकि छात्राएं 750 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement