31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की राशि में गड़बड़ी का आरोप

कटिहार . जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि वितरण में छात्र समागम ने अनियमितता का आरोप लगाया है. छात्र समागम के जिला अध्यक्ष आशिष बलिदानी ने बताया कि छात्र समागम के डंडखोरा प्रखंड अध्यक्ष करण यादव ने उन्हें जानकारी दी कि उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को […]

कटिहार . जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि वितरण में छात्र समागम ने अनियमितता का आरोप लगाया है. छात्र समागम के जिला अध्यक्ष आशिष बलिदानी ने बताया कि छात्र समागम के डंडखोरा प्रखंड अध्यक्ष करण यादव ने उन्हें जानकारी दी कि उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 1800 रुपये छात्रवृत्ति की जगह 1500-1600 रुपये दिया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव की सूचना पर श्री बलिदानी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. श्री बलिदानी ने बताया कि छात्र-छात्राओं पर जबरन दबाव बना कर एक सौ से तीन सौ रुपये सरस्वती पूजा के नाम पर छात्रवृत्ति राशि से कटौती किया जा रहा है. छात्र समागम के द्वारा इसका विरोध किया गया. मौके पर श्री बलिदानी ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत किया तथा विद्यालय प्रबंधन से छात्र-छात्राओं को मिलनेवाले लाभ में कटौती करने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय प्रबंधन अपने रवैये में सुधार नहीं किया, तो छात्र समागम आंदोलन करेगी. इस मौके पर जिला महासचिव कुणाल उपाध्याय, उदय सिंह, जितेंद्र विश्वास, संजू आलम, चंदन विश्वास, हीरालाल ठाकुर, पंकज विश्वास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें