फोटो नं. 39 कैप्सन – जांच करते एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने मनिहारी नगर के कई आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. एसडीओ के निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में कई अनियमितता पायी. मनिहारी नगर के आंगनबाड़ी केंद्र 139 में मात्र पांच बच्चे उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केंद्र सेविका शबनम आरा के निजी आवास में संचालित हो रहा था. केंद्र के बाहर कोई सूचना बोर्ड नहीं था. जिससे पता चले कि इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है. एसडीओ श्री सिंह ने जांच के क्रम में पांच बच्चे की उपस्थिति देख दंग रह गये. एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र 140 का निरीक्षण किया. केंद्र में बच्चे की उपस्थिति कम थी. आंगनबाड़ी सेविका लूसी रानी विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस में नहीं थी. जिस पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने इसका कारण पूछा. मनिहारी नगर के सभी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम ही रहती है. लेकिन भोजन सभी बच्चों का रजिस्टर पंजी में बना कर राशि का उठाव कर लिया जाता है. ऐसा लोग कहते हैं कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका नगर के केंद्रों का निरंतर जांच नहीं करती है. जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में काफी अनियमितता होती है. बच्चों को सरकारी लाभ पूरा नहीं हो पाता है. एसडीओ श्री सिंह के निरीक्षण के क्रम में काफी अनियमितता पायी गयी है. इस संबंध में सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
फोटो नं. 39 कैप्सन – जांच करते एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने मनिहारी नगर के कई आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. एसडीओ के निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में कई अनियमितता पायी. मनिहारी नगर के आंगनबाड़ी केंद्र 139 में मात्र पांच बच्चे उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केंद्र सेविका शबनम आरा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement