19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक राशि का वितरण किया गया

फलका . फलका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री पोशाक राशि व छात्रवृत्ति योजना की राशि समारोहपूर्वक शिविर लगा कर बच्चों के बीच वितरित की गयी. प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 155 छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ छाया कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, समिति सदस्य […]

फलका . फलका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री पोशाक राशि व छात्रवृत्ति योजना की राशि समारोहपूर्वक शिविर लगा कर बच्चों के बीच वितरित की गयी. प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 155 छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि वितरण किया गया. इस अवसर पर बीडीओ छाया कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, समिति सदस्य नुजहत बानो उपस्थित थे. इस मौके पर बीडीओ सुश्री छाया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति की राशि पठन-पाठन के सामग्री के खरीदने के लिए उपलब्ध करायी जाती है. बच्चों आपलोग देश का भविष्य हैं. इसलिए मन लगा कर पढ़ाई कर देश, समाज व अपने विद्यालय का नाम रोशन करें. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुनील यादव, जदयू नेता शमशेर आलम, शिक्षक प्रीतम कुमार, राजनंदन सिन्हा, संजय कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. वहीं मध्य विद्यालय मधेली में 173 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण किया गया. वहीं फुलडोभी प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय निषाद टोला में बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण किया गया. वहीं मध्य विद्यालय दयालपुर, प्राथमिक विद्यालय चोचला, प्राथमिक विद्यालय जनकपुर, प्राथमिक विद्यालय नोकी, प्राथमिक विद्यालय नाकी, बुनियादी विद्यालय बरेटा, प्राथमिक विद्यालय छपन्ना, प्राथमिक विद्यालय हसेली में पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक, मो सालीम, रत्नेश कुमार, वीणा कुमारी, उमेश कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें