फोटो नं. 41 कैप्सन-महिला को पकड़ कर बीडीओ को सौंपती महिलाएं प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सिक्कट गांव की दर्जनों महिलाओं ने मनिहारी निवासी एक महिला को फर्जी तरीके से काम कराने के एवज में राशि लिये जाने पर पकड़ कर बीडीओ के हवाले किया और कार्रवाई करने की मांग की. उक्त महिला का नाम मीना देवी पति राजू चौधरी साकिन पुरानी सीज दिलारपुर पंचायत प्रखंड मनिहारी थाना मनिहारी की निवासी है. जो अपने को महिला उत्थान समिति का संस्थापक बताती है. उक्त महिला पर दर्जनों महिलाओं ने यह आरोप लगाया है कि प्रत्येक महिला से पंद्रह सौ रुपया लेकर बैंक द्वारा पचास हजार रुपये ऋण दिलाने आदि प्रलोभन देकर लगभग 12 से 15 हजार रुपये की वसूली कर ली है. सिक्कट की महिलाओं ने उसे खोजना शुरू किया. सोमवार को बरारी प्रखंड के एक चाय दुकान में उस महिला को बैठे देखा. इसकी खबर सभी महिलाओं को दी गयी. महिलाओं ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गयी. ठगी का शिकार बनी रीना देवी, सुनील कुमार रजक, कविता देवी, उमा देवी, फुलिया देवी, रेणु देवी, राधा देवी, तुगली देवी ने बीडीओ के समक्ष एक आवेदन देकर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की. उक्त महिला मीना देवी के द्वारा एक बांड पेपर बना कर सिक्कट की सभी महिलाओं के समक्ष बीडीओ की उपस्थिति में दिया कि मुझे दस दिन का मोहलत दिया जाय, मैं सभी की राशि वापस कर दूंगी. उक्त महिला के द्वारा दो सौ लोगों का इंदिरा आवास का लोगो बना कर पूर्वी बारीनगर एवं पश्चिमी बारीनगर बरारी पंचायत में वितरण की है.
BREAKING NEWS
फर्जी तरीके से राशि वसूलने के मामले मे महिला को पकड़ा
फोटो नं. 41 कैप्सन-महिला को पकड़ कर बीडीओ को सौंपती महिलाएं प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के सिक्कट गांव की दर्जनों महिलाओं ने मनिहारी निवासी एक महिला को फर्जी तरीके से काम कराने के एवज में राशि लिये जाने पर पकड़ कर बीडीओ के हवाले किया और कार्रवाई करने की मांग की. उक्त महिला का नाम मीना देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement