कटिहार. जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई के अंतर्गत माध्यमिक प्रशिक्षित शिक्षक नियोजन के मामले में अब तक विषयवार आवेदन में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि माध्यमिक शिक्षक के लिए 133 एवं उच्च माध्यमिक में 241 शिक्षकों के पद के लिए आवेदन मांगे गये हैं.
इसमें मात्र 90 आवेदन आये हैं, जिसमें हिंदी-दो, अंग्रेजी एक, संस्कृत दो, उर्दू दो, बंगला शून्य, विज्ञान 11, गणित चार, सामाजिक विज्ञान 55, गृह विज्ञान शून्य, संगीत दो, शारीरिक विज्ञान तीन, जंतु विज्ञान शून्य आवेदन प्राप्त हुए हैं.
विषयवार ढंग से उच्चतर माध्यमिक प्रशिक्षित शिक्षकों का आवेदन केवल इतिहास दो, गृह विज्ञान छह प्राप्त हुए हैं. शेष विषयों के अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उपरोक्त जानकारी कार्यालय के प्रधान सहायक ने दी.