31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में सीडीपीओ को फटकार लगायी

कटिहार: सदर प्रखंड मुख्यालय के ट्राइसेम भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में गहमा-गहमी बनी रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राम लखन साह ने की. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका के चयन में धांधली व सीडीपीओ मनीषा कुमारी द्वारा बिचौलिये व दलाल के माध्यम […]

कटिहार: सदर प्रखंड मुख्यालय के ट्राइसेम भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में गहमा-गहमी बनी रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राम लखन साह ने की. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका के चयन में धांधली व सीडीपीओ मनीषा कुमारी द्वारा बिचौलिये व दलाल के माध्यम से सेविका, सहायिका को चयनित करने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने जम कर फटकार लगायी और मेधा सूची की मांग की.

वहीं जनप्रतिनिधियों ने उक्त सीडीपीओ श्रीमती कुमारी को पंचायती राज प्रतिनिधियों पर उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बीइओ श्रीनिवास राम पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में पोशाक राशि वितरण में किसी मुखिया, समिति, सरपंच को बुलाया नहीं जाता है और सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद वितरण करके चले जाते हैं. इस मसले पर बीइओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

बैठक में भी बीइओ अनुपस्थित थे. बैठक में बीआरजीएफ, हमारा गांव हमारी योजना, चतुर्थ वित्त, तेरहवीं वित्त, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना को पारित किया गया. वहीं इस बैठक में विद्युत विभाग, वन विभाग, मत्स्य, बीइओ, साक्षरता के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाये गये. इस मौके पर बीडीओ रंधीर कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी गौतम कुमार, पीओ रंजू कुमारी, बीसीओ नंदन कुमार, समिति मो इब्राहिम, खलीर्लूर रहमान, जिप सदस्य सत्यनारायण ऋषि, मुखिया पूनम देवी, शिवनाथ मंडल, जगरन्नाथ उरांव, नारायण पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि डॉ नयमूल, पंचायत सचिव माया मंडल, घनश्याम रमानी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें