कटिहार . आज बुधवार की रात्रि 12 बजे वर्ष 2014 को लोग अलविदा कहेंगे. वहीं 2015 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करेंगे. एक ओर जहां वर्ष 2014 के खट्टे-मीठे स्वाद पूरे वर्ष के उतार-चढ़ावों का अनुभव कर नववर्ष की खुशियां पिकनिक, सहभोज, नाच-गाना के जरिये खुशियां मनाने की तैयारी में लोग लग गये हैं. खास कर युवक -युवती, स्कूली छात्र-छात्राएं, चिकित्सक, अधिवक्ता, कार्यालय कर्मी सहित अन्य बुद्धिजीवी गण नववर्ष की खुशी मनाने की तैयारी में लग गये हैं. इसके लिए लोग विभिन्न स्थलों, जो या तो यादगार हो या फिर रमणिक स्थल हो. इसका चुनाव या तो कर रखा है, या फिर करने में लगे हैं. ऐसे मौके पर पारिवारिक सदस्यों सहित अपने सगे-संबंधियों के साथ खुशियां मनाया करते हैं. ऐसे मौके पर लजीज भोजन, डांस, गाना, डेक बजा कर आयोजन को मस्त-मस्त बनाते हुए खुशियां मनाया करते हैं. इस दौरान नववर्ष मंगलमय हो की कामना करते हैं. इस आयोजन के मौके पर कहीं-कहीं तो शराब आदि का सेवन भी किया जाता है. जिससे कभी-कभी नुकसान भी लोगों को उठाना पड़ता है.
BREAKING NEWS
आज 12 बजे रात में लोग नये वर्ष का मनायेंगे जश्न
कटिहार . आज बुधवार की रात्रि 12 बजे वर्ष 2014 को लोग अलविदा कहेंगे. वहीं 2015 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करेंगे. एक ओर जहां वर्ष 2014 के खट्टे-मीठे स्वाद पूरे वर्ष के उतार-चढ़ावों का अनुभव कर नववर्ष की खुशियां पिकनिक, सहभोज, नाच-गाना के जरिये खुशियां मनाने की तैयारी में लोग लग गये हैं. खास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement