31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

फोटो नं. 7 कैप्सन-अधिवक्ता संघ भवन प्रतिनिधि, कटिहारआगामी जनवरी माह में होनेवाले अधिवक्ता संघ के आम चुनाव के लिए संघ की ओर से 984 मतदाताओं की सूची मुख्य चुनाव पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह को सौंप दी गयी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव महानंद यादव ने कहा कि संघ के द्वारा […]

फोटो नं. 7 कैप्सन-अधिवक्ता संघ भवन प्रतिनिधि, कटिहारआगामी जनवरी माह में होनेवाले अधिवक्ता संघ के आम चुनाव के लिए संघ की ओर से 984 मतदाताओं की सूची मुख्य चुनाव पदाधिकारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह को सौंप दी गयी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव महानंद यादव ने कहा कि संघ के द्वारा बिहार स्टेट बार काउंसिल के पूर्व के दिये निर्देश के आलोक में उक्त सूची चुनाव पदाधिकारी को हस्तगत कराया गया है. पूर्व की चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि आगामी वर्ष में व्यवहार न्यायालय खुलते ही मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा संघ से प्राप्त मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर संघ में नामांकित आम अधिवक्ता मतदाता सदस्यों से आवेदन प्राप्त करेंगे एवं आवेदन प्राप्ति के पश्चात आवश्यक जांच-पड़ताल कर नाम जोड़ सकेंगे. जिनका नाम किसी कारण या भूलवश मतदाता सूची में छूट गया हो. दूसरी ओर संघ द्वारा मतदाता सूची के जारी किये जाने के बाद चुनाव में खड़े होने वाले संभावित उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि संघ के आगामी जनवरी में होनेवाले आम चुनावों में कुल 25 पदों के लिए मतदान किया जाना है. जिसके लिए लगभग सौ से अधिक उम्मीदवारों के खड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें